सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है. बीते महीने फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही प्रशंसकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है. सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब फिल्म की एंडिंग को लेकर नई खबर आई है.
अब तक की खबरों के मुताबिक सलमान इस फिल्म में एक पिता का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ताजा जानकारी ये है कि फिल्म का अंत एक जबरदस्त एक्शन सीक्वन्स के साथ होने वाला है. खास बात यह है कि इस एक्शन सीक्वन्स के दौरान तालियों से ज्यादा दर्शकों की आंखों में आंसू होंगे क्योंकि यह रेसलिंग सलमान और उनके ऑन्स्क्रीन बेटे के बीच होगी.
हालांकि फिल्म में सलमान के ऑन्स्क्रीन बेटे की तलाश अभी भी जारी है. यानी बेटा कौन होगा ये अभी फाइनल नहीं हुआ है. वैसे सलमान के फैन्स के लिए एक जरूरी जानकारी ये भी है कि वह फिल्म में उम्रदराज पिता का रोल प्ले नहीं कर रहे हैं.