आए दिन अपकमिंग फिल्म उड़ता पंजाब के किरदारों से पर्दा उठाया जा रहा है. शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ के किरदार के पोस्टर के बाद अब फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर का डायलॉग पोस्टर भी जारी हो गया है.
ट्विटर पर कई दिग्गजों ने इस पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म में करीना के रोल का खुलासा किया है. करीना पोस्टर में डॉक्टर के लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म में करीना डॉक्टर शिवानी गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. आलिया ने ट्विटर पर करीना के इस कैरेक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, मेरी फेवरेट करीना कपूर खान.
My fav.. Kareena Kapoor Khan!!!! pic.twitter.com/IaVuGn3NKS
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 14, 2016
करीना के करैक्टर पोस्टर के साथ डायलॉग पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें करीना पंजाब के कई शहरों के नाम लेकर उनकी स्थित के बारे में बात कर रही है. इस डायलॉग में करीना बोल रही हैं, 'जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब का है आइडिया आपको.'
डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है. इस फिल्म में करीना कपूर और आलिया भट्ट के अलावा दिलीजीत दोसांझ और शाहिद कपूर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद टॉमी सिंह नाम के रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे और दिलजीत दोसांझ एक पुलिस ऑफिसर के किरदार को अदा करेंगे. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.