scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की स्टारकास्ट के साथ प्रियंका चोपड़ा की पहली तस्वीर आई सामने

जल्द हॉलीवुड फिल्म 'वेबॉच' की शूटिंग करने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ पहली तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको 'में धमाल मचाने के बाद अब प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'वेबॉच' में अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार है. 'वेबॉच' में प्रियंका को साइन करने की खबरों के बाद फैन्स को  इस फिल्म में प्रियंका को देखने का बेसब्री से इंताजर है. फिलहाल प्रियंका के फैन्स के लिए उनकी इस फिल्म से जुड़ी हुई एक खास तस्वीर सामने आई है.

फिल्म में लीड स्टार की भूमिका में नजर आने वाले डवेन जॉनसन ने 'बेवॉच' की पूरी स्टारकास्ट की एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में डवेन प्रियंका संग खि‍लखि‍लाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए डवेन ने लिखा है, 'एक नजर वेबॉच की कूल और हॉट स्टारकास्ट पर.'

Like a proud papa silverback, just look at this talented cool/hot #Baywatch cast.. @ilfenator, @alexannadaddario, @zacefron, @priyankachopra, @kellyrohrbach, @thejonbass and some tatted up, bald brown man with a large head. This squad has been working extremely hard for months for these roles - the time has come - we start shooting TOMORROW. Let's roll and bring the world some beach fun. #BAYWATCH #LifeguardsOnDuty #AndZacHasNiceTits😂 💯👊🏾

A photo posted by therock (@therock) on

Advertisement

इस फिल्म में द रॉक , जैक इफरोन, प्रियंका चोपड़ा और एलेक्जैंडर डैडारियो नजर आएंगे. डवेन के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की स्टारकास्ट की  तस्वीर पोस्ट की है और इस फिल्म के लिए कास्ट को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
Advertisement