scorecardresearch
 

फिल्म 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' का देश भर में विरोध, सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' का देश में जमकर विरोध हो रहा है. क्या आप जानते हैं आखि‍र इन रोमांटिक फिल्मों को लेकर ऐसा क्या मसला सामने आया है कि लोग इन फिल्मों का विरोध सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर उतरकर कर रहे हैं?

Advertisement
X
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले'
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले'

शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की फिल्में 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' का देश में जमकर विरोध हो रहा है. जहां 'बाजीराव..' के रिलीज के खि‍लाफ पुणे में कुछ संगठन सड़कों पर उतर आए हैं वहीं 'दिलावले' को लेकर दिल्ली, भोपाल, गोरखपुर समेत देश के कई शहरों में फिल्म के विरोध को लेकर प्रदर्शन जारी है.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानतें हैं आखि‍र इन रोमांटिक फिल्मों को लेकर ऐसा क्या मसला है? जिसके लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

 ]

 

इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाशत नहीं
रणवीर सिंह और दीपिका स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर पुणे में जारी विरोध प्रदर्शन के चलते फिल्म के कई शो रद्द किए जा चुके हैं. विरोध के चलते सिटी प्राइड थियेटर में सुबह 8 बजे का शो रद्द कर दिया गया है. इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बीजेपी द्वारा किया जा रहा है. बीजेपी सांसद अनिल शिरोले ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ ठीक नहीं है.

 

बाजीराव पेशवा के वंशजों का विरोध
पहले भी इस फिल्म को लेकर बाजीराव पेशवा प्रथम के वंशजों ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लिखे एक पत्र में पेशवा के वंशज प्रसादराव पेशवा ने सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की थी उन्होंने आरोप लगाया, 'यह पाया गया है कि रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर इस फिल्म में मूल इतिहास को उलटा गया है. साथ ही, एक गीत को श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की दो पत्नियों काशीबाई और मस्तानी पर फिल्माया गया है. यह घटना ऐतिहासिक तथ्यों से मेल नहीं खाती. उन्होंने यह भी कहा कि 'पिंगा' नृत्य शैली मराठी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में बदल दिया गया और इस गाने की पोशाक और डांस डायरेक्शन उसी अनुरूप है. प्रसादराव ने कहा कि योद्धा सम्राट श्रीमंत बाजीराव पेशवा और उनकी विरासत मराठी अस्मिता का मामला है.

Advertisement

 

पाकिस्तान ने बाजीराव को बताया मुस्लिम विरोधी
सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के रिलीज को लेकर विवाद हुआ. यह फिल्म पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेने में नाकामयाब रही थी, लेकिन बाद में फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने में कामयाब हो गई थी. पाकिस्तान में पहले फिल्म को मुस्लिम और इस्लाम विरोधी कहते हुए इसकी रिलीज को बैन किया गया था, हालांकि बाद में कई संवादों को म्यूट करके फिल्म को रिलीज कर दिया गया था.

 

असहि‍ष्णुता पर दिया बयान 'दिलवाले' से दिलजले हो गए
शाहरुख और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' की बात करें तो इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन इस फिल्म के कंटेंट को लेकर नहीं बल्कि शाहरुख के असहिष्णुता के बयान को लेकर किया जा रहा है. देश के कई हिन्दुवादी संगठनों द्वारा शाहरुख की फिल्म ना देखने की अपील की जा रही है. देश के दिल्ली, भोपाल, गोरखपुर समेत देश कई बड़े शहरों में शुक्रवार को रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि शाहरुख अपने असहिष्णुता बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं बावजूद इसके उनको लेकर लोगों का रोष बरकरार है.


Advertisement
Advertisement