सनी लियोन बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं. हालांकि सनी की बॉलीवुड में फिल्में उस लियाज से चल नहीं पाईं उसके बावजूद वह हार नहीं मानती दिख रही हैं.
टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रविवार को सनी लियोन के जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर था. लेकिन सनी लियोन इस प्रीमियर में नहीं पहुंचीं, जिसके बाद बवाल मच गया.
बताया जा रहा है कि सनी लियोन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर रविवार की रात को हुआ था. प्रीमियर में सनी और उनके पति दिखाई नहीं दिए. जब डेनियल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक फंक्शन था, जिसकी प्लानिंग सनी ने पहले ही कर रखी थी. इस फंक्शन को सनी मिस नहीं करना चाहती थी. इसलिए प्रीमियर को मिस करना पड़ा.
सनी लियोन पर बनी इस दो घंटे की फिल्म को फोटोग्राफर दिलीप मेहता ने डायरेक्ट किया है. सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने इसमें काम भी किया है.