scorecardresearch
 

इस वजह से सनी लियोन डॉक्‍यूमेंट्री प्रीमियर में नहीं पहुंची

सनी लियोन टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल में एक डॉक्‍यूमेंट्री के प्रीमियर पर नहीं पहुंची. इस डॉक्‍यूमेंट्री का प्रीमियर रविवार की रात को हुआ था.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

सनी लियोन बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं. हालांकि सनी की बॉलीवुड में फिल्‍में उस लियाज से चल नहीं पाईं उसके बावजूद वह हार न‍हीं मानती दिख रही हैं.

टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रविवार को सनी लियोन के जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर था. लेकिन सनी लियोन इस प्रीमियर में नहीं पहुंचीं, जिसके बाद बवाल मच गया.

बताया जा रहा है कि सनी लियोन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर रविवार की रात को हुआ था. प्रीमियर में सनी और उनके पति दिखाई नहीं दिए. जब डेनियल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक फंक्शन था, जिसकी प्लानिंग सनी ने पहले ही कर रखी थी. इस फंक्शन को सनी मिस नहीं करना चाहती थी. इसलिए प्रीमियर को मिस करना पड़ा.

Advertisement

सनी लियोन पर बनी इस दो घंटे की फिल्म को फोटोग्राफर दिलीप मेहता ने डायरेक्ट किया है. सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने इसमें काम भी किया है.

Advertisement
Advertisement