पिछले कुछ हफ्तों से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की चर्चा हर तरफ हो रही है. फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए फोटो से लेकर एक्साइटिंग टीजर तक, डायरेक्टर अली अब्बास जफर की यह पहली फिल्म काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही है.
सलमान के फैन्स के लिए यह साल 2016 की ईद का सबसे बड़ा तोहफा होगी. 50 साल के सलमान को इस फिल्म में एक रौबीले और माचो लुक में दिखाया गया है. लेकिन कई लोगों ओ अभी तक यह नहीं पता है कि आखिर सलमान ने यह फिल्म साइन क्यों की थी.
आपको जानकार ताज्जुब होगा कि सलमान ने फिल्म 'सुल्तान' सिर्फ इसलिए साइन की क्यूंकि वो 'सीखने के दर्द का लुत्फ' लेना चाहते थे. जी हां, हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने बताया, 'कोई नया काम सीखने का जो दर्द होता है वही आपको एक नए लेवल तक लेकर जाता है. मैंने यह महसूस किया कि पिछले कुछ समय में मुझमें वो लालसा खत्म हो रही थी. मैं कुछ नया सीखना चाहता था. इसलिए 50 साल की उम्र में मैंने 'सुल्तान' की ताकि में सीखने के दर्द का मजा ले सकूं.'
फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं.