scorecardresearch
 

अगर आप दीपिका को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो अपनाए ये उपाय...

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण को आप हमेशा से हंसते-मुस्कुराते हुए ही पाएंगे. फिर चाहे वो पैपराजी के लिए हों या फिर कोई और कोई मौका दीपिका हमेशा अपनी डिंपल मुस्कुराहट के साथ आपको दिखती हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण को आप हमेशा से हंसते-मुस्कुराते हुए ही पाएंगे. फिर चाहे वो पैपराजी के लिए हों या फिर कोई और कोई मौका दीपिका हमेशा अपनी डिंपल मुस्कुराहट के साथ आपको दिखती हैं. पर क्या आपको पता है दीपिका क्यों मुस्कुराती हैं? चलिए हम ही आपको बताते हैं कि दीपिका की असल जिंदगी में मुस्कुराहट का आखिर राज क्या है.

उनके करीबी दोस्तों ने उनकी मिलियन डॉलर वाली डिंपल स्माइल का राज खोला है. दीपिका अपने दिन की शुरुआत घर के बने फिल्टर कॉफी के साथ करती हैं और घर का राजमा वो खूब खातीं हैं और दूसरी चीज हो दीपिका के चेहरे पर मुस्कान लाती है वो है उनका मनपसंद डॉर्क चॉकलेट, कई बार यही चॉकलेट बॉलीवुड की नई डिम्प्ल्ड गर्ल दीपिका की अपने दोस्तों के बीच कमजोरी बन जाती है.

Advertisement

उनके करीबी यह भी बताते हैं कि बच्चों और अपने पसंदीदा गानों को सुनना दीपिका की रोजाना की हरकतों में शुमार जो उनके दोनों डिंपल की दूरी को और बढ़ा देता है. दीपिका की फेवरेट लिस्ट में दीवाली सेलिब्रेशन भी है जिसे वो अपने नायाब तरीके से हमेशा धूमधाम से मनाती हैं और हां आखिर में एक बात और यदि आप दीपिका के सामने वाइट रोज यानी सफेद गुलाब लेकर जाएंगे तो भगवान भी उन्हें मुस्कुराने से नहीं रोक पाएंगें.

तो अगर आप दीपिका को इंप्रेस करना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट बना लीजिएगा. पता नहीं कब, कहां और कैसे दीपिका आपको मुस्कुराते हुए मिल जाएं और आपको उन्हें मुस्कुराते हुए देखते रहना है तो इन बातों का ध्यान जरुर रखें.

Advertisement
Advertisement