scorecardresearch
 

वीडियो में देखें 97 किलो के आमिर खान ने कैसे बनाए 6 पैक एेब्स

देखें कैसे आमिर खान ने अपनी फिल्म दंगल के लिए 97 किलो वजन बढ़ाया और फिर बनाए 6 पैक एेब्स.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

आमिर खान को कोई यूं हीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहता उनकी हर अदा उन्हें इंडस्ट्री के बाकी एक्टर्स से वाकई अलग करती है. आमिर अपने आप में हीं एक बड़ा सरप्राइज है जो हमें उनकी हर फिल्म में देखने को मिलता है. किसी फिल्म के लिए 97 किलो वजन बढ़ाना और फिर महज 3 महीनों के अंदर 37 किलो तक कम करना, ये कोई आसान काम नहीं.

'दंगल' के लिए आमिर खान का पूरी तरह से इस ट्रांसफोर्म अवतार का वीडियो यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने फेसबुक पर शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान का उनके काम के प्रति डेडिकेशन देखकर यह कहा जा सकता है कि आमिर वह फिटनेस को लेकर परेशान लोगों के लिए एक मिसाल हैं.

वीडियो में आमिर खान को अपनी इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में बताया गया है कि जब उन्हें डायरेक्टर ने मोटापा दिखाने के लिए बॉडी सूट का इस्तेमाल करने के लिए कहा तो आमिर ने साफ इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर मुझे बॉडी सूट के साथ मजा नहीं आएगा.' अपने काम में हमेशा परफेक्शन दिखाने की कोशि‍श करने वाले आमिर खान ने पहले वजन बढ़ाने और फिर वजन कम करने का फैसला किया, क्योंकि आमिर को फिल्म में इन दोनों लुक्स में नजर आना था.

Advertisement

आमिर ने खुद अपने वजन कम करने के सफर को बेहद मुश्किल बताया. उन्होनें कहा कि कई बार तो उन्हें भी ये लगा कि उनसे नहीं हो पाएगा महज तीन महीनों में 37 किलो वजन कम करना कई बार बेहद मुश्किल लगा. लेकिन आमिर हार मानने वालों में से नहीं थे इसलिए उन्होंने डाइट से लेकर एक्सरसाइज की मदद से इस बॉडी फैट को फिट में तबदील करने के चैलेंज को मात दे ही दी.

देखें आमिर खान का 97 किलो से 6 पैक एेब्स तक बॉर्डी ट्रांसफोर्मेशन:

Advertisement
Advertisement