नेशनल अवॉर्ड के बाद सांतवे आसमान पर पहुंचने वाली कंगान रनोट का कहना है कि सोशल मीडिया में रेड कार्पेट पर एक्ट्रेसेज के ड्रेसिंग सेंस का अगर मजाक उड़ता है तो उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए.
एक्ट्रेसेज को एक अच्छे फैशन क्रिटीक की राय सुननी चाहिए. बॉलीवुड की क्वीन कंगना एक स्टोर लॉन्च के मौके पर नोएडा पहुंची जहां उन्होंने कहा कि मैं केवल उसी ब्रांड से जुड़ती हूं जिससे मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं.
बता दें कि कंगना को इस ब्रांड को एम्बेजडर और डिजाइनर दोनों ही बनाया गया है. इतना ही नहीं कंगना ने यहां कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई ऐश्वर्या राय बच्चन के पर्पल लिप्स और सोनम की केप ड्रेस 'रूमाली रोटी' पर भी बात की.
कंगना ने फैशन के मामले पर उनका बचाव करते हुए कहा कि सोशल मीडिया की इन आलोचनाओं को इतनी गम्भीरता से लेने की जरूरत नहीं है. मैं इन सब चीजों पर उतना ही ध्यान देती हूं जितनी जरूरत होती है.
बता दें कि कंगना जल्द ही हंसल मेहता की अलगी फिल्म 'सिमरन' में बैंक लूटने वाली लड़की की भूमिका में नजर आएंगी.