सलमान खान के लव इंटरेस्ट लूलिया वंतूर की चर्चाएं चारों तरफ हैं. लेकिन भाईजान के कई फैन्स हैं जो अभी तक नहीं जानते कि आखिरकार सल्लू मियां पहली बार लूलिया से कब, कहां और कैसे मिले.
दरअसल रोमानियाई टीवी प्रेजेंटर लूलिया वंतूर से सलमान की मुलाकात रोमानिया में ही हुई थी जब सलमान अपनी फिल्म 'जय हो' के एक सॉन्ग के लिए रिसर्च करने वहां गए थे.
सलमान के साथ फिल्म के डायरेक्टर और उनके भाई सोहेल खान भी थे. जी हां, यह पहली नजर वाला प्यार जैसा ही था.
काम खत्म करके सलमान और सोहेल वापस तो आ गए, लेकिन लूलिया की तस्वीर सलमान के दिल में बसी रही. दोनों एक दूसरे के संपर्क में भी रहे. अब जब यह सामने आ रहा है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है, और उधर राहू-केतु की तरह भाईजान की जिंदगी पर सवार 'हिट एंड रन' केस भी सुलझ चुका है, तो ऐसे में फैन्स को बेसब्री से इंतजार है सलमान के घर शहनाई की आवाज गूंजने का.