हमेशा मसखरे अंदाज में नजर आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह को रंगो का त्योहार होली बिल्कुल नहीं पसंद है.
खबरों के मुताबिक रणवीर को साफ सुथरा रहना ज्यादा पसंद है, उन्हें ये बिल्कुल नहीं पसंद की कोई उनके चेहरे पर रंग लगाए. रणवीर रंगों के साथ सहज नहीं महसूस करते. रणवीर से जब होली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं होली का त्योहार सेलिब्रेट नहीं करता. मुझे साफ सफाई पसंद है, मैं होली नहीं खेलता.'
वहीं इस साल करीना कपूर खान भी होली का सेलिब्रेशन नहीं करेंगी बल्कि अपने करीबी दोस्तों और घरवालों के साथ वक्त बिताएंगी साथ ही फिल्म 'की एंड का' के प्रोमोशन में व्यस्त रहेंगी.