बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इस बार सलमान अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर नहीं जाएंगे.
फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कपिल का शो एक अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता हैं. यही वजह है सलमान कपिल के शो में दो बार अपनी फिल्म को प्रमोट करने आ चुके हैं. इससे पहले सलमान अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को प्रमोट करने कपिल के शो में आए थे लेकिन उस वक्त कपिल का शो कलर्स पर ही टेलिकास्ट होता था.
इसके पीछे वजह कपिल और कलर्स के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है. दरअसल बात यह है कि सलमान कलर्स चैनल पर आने वाले रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं. ऐसे में सलमान नहीं चाहते कि जैसे मीका के कपिल के शो में जाने से कॉन्ट्रोवर्सी हुई वैसा ही कुछ उनके साथ भी हो.
यही वजह है कि सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल से किनारा कर लिया. हालांकि सलमान सोनी पर आने वाले दूसरे शो ‘उड़ान’ के सेट पर सुल्तान को प्रमोट करते नजर आएंगे. वहीं, वह फिल्म के प्रमोशन के लिए 'सारेगामापा' शो पर भी पहुंचेंगे.