पिछले दिनों बिग बॉस के घर से निकलने के बाद श्रीसंत ने शिल्पा शिंदे से मुलाकात की थी. भाबीजी फेम एक्ट्रेस ने श्रीसंत संग पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. जिसके बाद से दीपिका के फैंस ने क्रिकेटर को ट्रोल किया था. शिल्पा शिंदे अक्सर सोशल मीडिया पर दीपिका का मजाक उड़ाती हैं. इसलिए एक्ट्रेस के फैंस को शिल्पा-श्रीसंत की मुलाकात रास नहीं आई. ऐसा भी कहा गया कि दीपिका श्रीसंत से नाराज हैं.
इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की तरफ से उनके पति शोएब ने जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत में दीपिका-शोएब दोनों ही मौजूद थे. इस दौरान शोएब ने कहा- ''ये सच है कि दीपिका का श्रीसंत के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. लेकिन श्रीसंत की अपनी पर्सनल लाइफ है. जहां पर वे अपनी मर्जी के मुताबिक किसी से भी बात कर सकते हैं. कोई उन्हें रोक नहीं सकता है.''
शोएब ने कहा- ''दीपिका बिग बॉस के बाद भी श्रीसंत के संपर्क में हैं. वे दोनों आपस में बातें करते हैं, एक-दूसरे से मिलते हैं. सच कहूं तो हर बिग बॉस विनर को इन सभी आलोचनाओं से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन सच ये है कि दीपिका बिग बॉस 12 की विनर हैं. लोगों को जो भी कहना है उनकी मर्जी है.''
Awesome time spent with real ppl of BB12
Felt awesome when he addressed me as "family"
Credit goes to all my those fans who understood n supported him. I am glad that we could acquire a small space in his huge fan family@Bhuvneshwarisr1 @sreesanth36 #ShivashishMishra pic.twitter.com/mOrJNGpg0t
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) January 2, 2019
The proudest moment for me! As the top 2 contestants were #sreepika Thanku bhai for being with me,no matter what we both were together in every situation and this was our biggest strength!Already missin the time we spent in the house i’m n will be ur sister for life @sreesanth36 pic.twitter.com/qYgwerM2DW
— Dipika Kakar Ibrahim (@ms_dipika) January 1, 2019
If not the sword... It was a balloon fight!!!!@sreesanth36 and me doing our hamesha waali crazy masti!! pic.twitter.com/C7eQ3lj5EU
— Dipika Kakar Ibrahim (@ms_dipika) January 7, 2019
Rishte kaise judd jaate hain wo zaroori nahi hota.....wo dil se jude rahein wo zaroori hota hai....@sreesanth36 @Bhuvneshwarisr1 lovely meeting you had a blast.. aur uspe biggboss12 ke kisse..😂 @ms_dipika pic.twitter.com/aRskRTaxtV
— Kamraj Mishra (@Shoaib_Ibrahim1) January 7, 2019
मालूम हो कि शो के बाद भी श्रीसंत और दीपिका का बॉन्ड बरकरार है. हाल ही में श्रीसंत ने अपनी फैमिली के साथ दीपिका कक्कड़ के घर पर डिनर किया. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दीपिका-श्रीसंत मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आपस में शरारतें कर रहे हैं. बता दें, बिग बॉस हाउस में भी दीपिका-श्रीसंत आपस में खेलते और लड़ते-झगड़ते थे.