scorecardresearch
 

एक्टर राणा डग्गुबाती का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट? जानें क्या है सच्चाई

क्या बाहुबली फेम एक्टर राणा डग्गुबाती का हुअा है किडनी ट्रांसप्लांट? एक्टर ने ट्वीट कर बताई सच्चाई.

Advertisement
X
राणा डग्गुबाती
राणा डग्गुबाती

Advertisement

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानि‍ की एक्टर राणा डग्गुबाती ने इस फिल्म में बॉडी ट्रांसफोर्मेशन के जरि‍ए सबको हैरान कर दिया था. सोशल मीडिया पर बाहुबली के इस एक्टर को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. अब एक्टर ने खुद ट्वीट कर इस चर्चा के बारे में एक पोस्ट लिखा है.

जापानी बने बाहुबली के फैन, टीम को भेजे ये गिफ्टस

राणा डग्गुबाती ने उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की अफवाहों के बारे में रविवार को ट्वीट किया, 'मैंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत-सी अजीब बातें सुनी. मैं ठीक हूं दोस्तों, बस कुछ बीपी से जुड़ी समस्या है. चिंता और प्यार के लिए धन्यवाद लेकिन अटकलें न लगाएं. यह मेरा स्वास्थ्य है, आपका नहीं.'

Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान

बता दें फिल्म बाहुबली में नेगेटिव किरदार के लिए राणा ने काफी किलो वजन बढ़ाया था. उनके इस बॉडी ट्रांसफोर्म की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं.

Advertisement

#biggermeanerstronger for Baahubali with my trainer KunalGir!!

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

राण डग्गुबाती की अपकमिंग फिल्क की बात करें तो वह नंदमुरी तारक रामाराव की बायोपिक में नजर आएंगे जो बेहद लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता-फिल्म निर्माता थे. वह राजनीति में आए और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. उन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता था. राणा इस फिल्म में एनटीआर के दामाद और वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के किरदार में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement