scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा के टैटू का क्या करेंगे पारस छाबड़ा? एक्टर ने बताया

बिग बॉस में पारस ने उनके हाथ पर अकांक्षा के नाम के टैटू का जिक्र करते हुए रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में बताया था. अब ये रिलेशन बिगड़ गया है ऐसे में पारस छाबड़ा टैटू का क्या करेंगे उन्होंने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा- अकांक्षा पुरी
पारस छाबड़ा- अकांक्षा पुरी

Advertisement

बिग बॉस 13 ने पारस छाबड़ा की किस्तम  खोल दी है. एक रियलिटी शो खत्म होने से पहले ही पारस को उनका दूसरा शो मिल गया. बिग बॉस के बाद पारस छाबड़ा मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं. यहां वे अपने लिए परफेक्ट लड़की की तलाश कर रहे हैं. शो में पारस को इंप्रेस करने आईं हिना पांचाल ने उनसे एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के टैटू के बारे में पूछा.

एक्स गर्लफ्रेंड के टैटू का क्या करेंगे पारस?

हिना पांचाल ने पारस से उनके हाथ पर अकांक्षा के नाम के टैटू का जिक्र करते हुए रिलेशनशिप स्टेट्स पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए पारस छाबड़ा ने कहा- ''मैं कमिटेड होता तो यहां नहीं होता. और ये टैटू कुछ नहीं है आज के समय में. यहां पर क्रॉस करूंगा और नीचे लिखूंगा, अगला कौन है?'' पारस छाबड़ा के इस बयान के बाद सेट पर हूटिंग होने लगती है.

Advertisement

पर्दे पर आसिम रियाज-सुहाना खान आएंगे साथ? करण जौहर ने दिया ये जवाब

बता दें, बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा ने कई बार इस टैटू का जिक्र किया था. पारस ने बताया था कि अकांक्षा ने ये टैटू बनवाने के लिए उन्हें फोर्स किया था.  वे नहीं चाहते थे ऐसा कोई भी टैटू बनाना. हालांकि पारस की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी ने पारस के आरोपों को सरासर गलत बताया है. बिग बॉस में आने से पहले पारस-अकांक्षा का रिश्ता बिगड़ा हुआ था.

2020 में अक्षय कुमार की दमदार शुरुआत, इस दिन रिलीज होगा सूर्यवंशी का ट्रेलर!

बची हुई कसर तब पूरी हुई जब बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग नजदीकियां बढ़ीं. पारस ने बिग बॉस में कई बार अकांक्षा पुरी के लिए गलत स्टेटमेंट देकर उन्हें नीचा दिखाया है. पारस के इस बिहेवियर को देख अकांक्षा ने उनसे अलग होने का फैसला किया. अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने घर से निकलने के बाद अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है.

Advertisement
Advertisement