बाहुबली स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'साहो' को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. ये एक्शन एंटरटेनर मूवी इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. एक्टर से फैंस के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन दोगुनी एक्साइटमेंट लेकर आएगा. एक और गुडन्यूज ये है कि साहो की दूसरी झलक कब सामने आएगी, इसका खुलासा हो गया है. मेकर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
साहो की टीम ने बताया कि शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2 को 3 मार्च 2019 के दिन रिलीज किया जाएगा. इस जानकारी के साथ एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है जिसमें श्रद्धा कपूर और प्रभास एक्शन मोड में दिख रहे हैं. 16 सेकंड के इस वीडियो में एक्शन का तगड़ा डोज है. ये टीजर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. इससे पहले प्रभास के जन्मिदन के मौके पर शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 1 रिलीज किया गया था.
The moment that we all were eagerly waiting for!
Shades of Saaho Chapter #2 out on 3rd March 2019. Stay tuned for more updates! #ShadesOfSaaho2#Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @UV_Creations @TSeries pic.twitter.com/nif1UovYDN
— Saaho (@SaahoOfficial) February 26, 2019
डेढ़ मिनट के मेकिंग वीडियो को काफी पसंद किया गया था. बाहुबली के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म होगी. साहो में उनके अपोजिट पहली बार श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. फिल्म से श्रद्धा कपूर साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. साहो में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, एवलिन शर्मा, मंदिरा बेदी अहम रोल में दिखेंगे. साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है.
Wishing our #Saaho star #Prabhas a very Happy Birthday. Here's presenting the most anticipated Chapter 1 of our unique series, #ShadesOfSaaho showcasing some fascinating tidbits from the Abu Dhabi schedule! #Prabhas @ShraddhaKapoor @sujeethsign @TSerieshttps://t.co/Oc10Ouqudk
— Saaho (@SaahoOfficial) October 23, 2018
साहो का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में प्रभास खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक, मूवी के कई स्टंट सीन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट किए गए हैं. बाहुबली के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है. बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के बीच एक्टर को कास्ट किए जाने की होड़ मची है.