सिम्बा की सफलता के बाद रोहित शेट्टी का अगला प्रोजेक्ट वीर सूर्यवंशी (Veer Sooryavanshi) है. इसमें अक्षय कुमार पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगे. सिंघम और सिम्बा जैसी कॉप ड्रामा मूवी को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब रोहित शेट्टी, खिलाड़ी कुमार को पुलिस के अवतार में पर्दे पर दिखाने को तैयार हैं. वीर सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ की भूमिका निभाएंगे.
बताते चलें कि सिम्बा के क्लाइमेक्स के बाद अक्षय कुमार ने मूवी में सरप्राइज एंट्री मारी थी. फिल्म वीर सूर्यवंशी 2019 में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी. अक्षय, फिल्म मिशन मंगल और गुड न्यूज की शूटिंग खत्म करने के बाद वीर सूर्यवंशी का काम शुरू कर देंगे. खबर है कि मूवी में अजय देवगन और रणवीर सिंह (बाजीराव सिंघम-संग्राम भालेराव) बनकर स्पेशल एंट्री करेंगे. दोनों का मूवी में कैमियो रोल होगा.
रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज सिम्बा में भी अजय देवगन, अक्षय कुमार और गोलमाल की टीम कैमियो रोल में दिखी. अक्षय कुमार की वीर सूर्यवंशी की झलक जिस दिन से थियेटर में दिखी है, तभी से अक्की के फैंस उनके और रोहित शेट्टी के साथ में आने को लेकर एक्साइटेड हैं. फैंस का क्रेज ऐसा था कि अक्षय कुमार से जुड़ा सिम्बा का ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
@akshaykumar special cameo in @RohitShetty's @SIMBA starrer @RanveerOfficial.
as a IPS officer (veer sooryavanshi)👨✈️🔥🔥🔥 pic.twitter.com/wu7fwg0hHC
— Valentino Bounty (@Bounty17443565) December 27, 2018
Action ka baap #AkshayKumar in as VEER SURYAVANSHI
RELEASING 2019
First #Singham
Second #Simmba & Now#Suryavanshi#RohitShetty is on 🔥🔥🔥#AjayDevgn will do a cameo in #Sooryavanshi as well 🤩🤩🤩
Taking Charge 2019 pic.twitter.com/IAnAb6nGap
— Rahul Kr. Sr. (@BiharKaLal) December 27, 2018
You know what excited me after watching #Simmba ??
No, it's not the guest appearance of Ajay Devgan, but this guy in the image. Would love to see strong script,Akshay and Rohit Shetty together. #VeerSooryavanshi taking charge from 2019 😎🤘 https://t.co/fSG5KALO2x pic.twitter.com/wVBJ3C4iES
— Siddhesh Kalgaonkar (@Debuggerrr) December 29, 2018
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म केसरी है. इसमें वे परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. मूवी सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. केसरी को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के बैनर तले बनी है.