scorecardresearch
 

अराध्या ने मां के लिए बनाया 'Get Well Soon' कार्ड, भावुक हुईं ऐश्वर्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हमेशा ही अपनी बेटी अराध्या को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी 4 साल की बेटी अराध्या ने कुछ ऐसा किया जिसने ऐश्वर्या को भावुक कर दिया.

Advertisement
X
अराध्या संग ऐश्वर्या
अराध्या संग ऐश्वर्या

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने काम से ज्यादा महत्व अपनी बेटी अराध्या को देती हैं यह बात जगजाहिर है. अपने व्यस्त शेड्यूल में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या को स्कूल छोड़ना और ले आना नहीं भूलतीं.

इतना ही नहीं ऐश्वर्या अपनी फिल्मों की शूटिंग डेट्स भी अराध्या के कंफर्ट को ध्यान में रख कर ही तय करती हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिससे अराध्या नहीं, बल्कि ऐश्वर्या को यह एहसास हुआ कि उनकी 4 साल की बेटी को उनकी कितनी चिंता है.

दरअलस इन दिनों ऐश्वर्या की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है जिसके चलते उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग की डेट्स आगे बढ़ानी पड़ीं. ऐसे में एक दिन अराध्या ने अपनी मां को अपने हाथों से बनाया हुआ 'Get Well Soon' कार्ड दिया जिसे देखकर ऐश्वर्या भावुक हो गईं. भावुक होती भी कैसे न, आखिर उनकी बेटी अभी महज 4 साल की है और इतनी छोटी उम्र में भी मां के प्रति ये चिंता देखकर भावुक होना स्वभाविक सी बात है.

Advertisement

बता दें कि उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रही हैं. यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement