scorecardresearch
 

बिपाशा बसु हुई हादसे का शि‍कार, जला चेहरा

हाल ही में एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक हादसे का शि‍कार हो गई हैं. एक शूट के दौरान उनके हेयरस्टाइलिस्ट द्वारा की गई लापरवाही के चलते उनके चेहरे, हाथों और बाजू पर कई जलने के निशान पड़ गए हैं.

Advertisement
X

हाल ही में एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक हादसे का शि‍कार हो गई. एक शूट के दौरान उनके हेयरस्टाइलिस्ट द्वारा की गई लापरवाही के चलते उनके चेहरे, हाथों और बाजू पर जलने के कई निशान पड़ गए हैं.

Advertisement

दरअसल एक शूट के लिए रेडी होने के लिए हेयरस्टाइलिस्ट बिपाशा का हेयरस्टाइल बना रहीं थी इसी दौरान उसने जलते हुए हेयर टॉन्ग(बाल कर्ल करने वाली मशीन) को उनके ऊपर गिरा दिया जिससे उनके चेहरे और हाथों पर कई जलने के निशान पड़ गए. बिपाशा ने अपने शरीर और चेहरे पर जले हुए निशान के साथ कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर इस हादसे के बारे में बताया. फिलहाल बिपाशा ने इन तस्वीरों को ट्विटर से हटा दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस हेयरस्टाइलिस्ट को तुरंत बदलने का निर्देश दिया और इस घटना के बाद उन्हें नई हेयरस्टाइलिस्ट मुहैया करवाई गई.

बिपाशा ने अब इस घटना के बाद खुद को सर्तक कर लिया है और अपनी मेकअप के वक्त बचाव की पूरी तैयारी के साथ ही मेकअप करवा रही हैं. इस बात की भी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी यह नई तस्वीर शेयर करते हुए दी है.

Advertisement
बिपाशा इनदिनों टीवी शो 'डर सब‍को लगता है' में नजर आ रही हैं. इस शो के जरिए उन्होंने टीवी डेब्यू किया है.

Advertisement
Advertisement