रितिक रोशन से लेकर कटरीना कैफ स्टॉर्क्स(पीछा करने वाले) का शिकार हो चुके हैं. लव कार्ड्स, गिफ्ट्स से लेकर मैरिज प्रोपोजल तक स्टॉर्क्स के ढेरों पैंतरों से बॉलीवुड स्टार्स अनजान नहीं. स्टॉकर की हरकतों के शिकार सिलेब्स की लिस्ट में अब 'रॉक ऑन 2' स्टार श्रद्धा कपूर का नाम भी जुड़ गया है.
फिल्मफेयर में छपी खबर के मुताबिक, 'आशिकी 2' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उनका पीछा करने वाले शख्स को स्टेज पर बुलाया और ना सिर्फ उसका परिचय वहां मौजूद ऑडियंस से करवाया बल्कि उसे गले भी लगा लिया. श्रद्धा ने इस स्टॉकर के बारे में खूलासा करते हुए कहा कि ये शख्स उनके शूटिंग सेट से लेकर , उनकी बिल्डिंग के नीच यहां तक उस दिन करीब 17वीं बार उन्हें नजर आता है. श्रद्धा ने इस स्टॉकर को अपने एक फैन की तरह ट्रीट किया तो जाहिर सी बात है इस स्टॉकर के लिए ये दिन एक यादगार दिन बन गया होगा.