एकता कपूर के बैनर तले बनी सनी लियोन की हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट हो चुकी है. फिल्म ने दूसरे वीकएंड तक लगभग 45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी पब्लिसिटी के लिए कई तरीके अपनाए गए. और अब इस फिल्म का एक ऐसा सेक्स सीन यू ट्यूब पर डाल दिया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था.
क्या सिर्फ सनी की सेक्स अपील के सहारे है रागिनी एमएमएस2, पढ़ें रिव्यू
गौरतलब है कि एकता कपूर ने इस फिल्म को हॉरेक्स कहा था. यह शब्द हॉरर और सेक्स से मिलकर बना है. फिल्म में सनी लियोन के साथ कई बाथरूम बेड रूम लव सीन शूट किए गए. उन्हीं में से यह एक सीन था, जिसे सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक माना.
यह है सनी की वह आपत्तिजनक अनसेंसर्ड क्लिप, जिसे अपलोड किया गया