शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को लेकर पहले आईं खबरों पर गौर करें तो उन खबरों के मुताबिक शाहिद और मीरा की शादी को दो दिन बचे
यानी की खबरों के मुताबिक 10 जून का शाहिद मीरा से शादी करने वाले थे. लेकिन अब इस जोड़ी की शादी को लेकर लेटेस्ट गॉसिप यह है कि शाहिद जून में नहीं बल्कि जुलाई की 10 तारीख को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक शाहिद की शादी जुलाई के महीने में 10 -11 तारीख के दौरान होगी. जिसके चलते यह शादी का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. इसके बाद शादी से मुंबई लौटकर शाहिद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को रिसेप्शन भी देंगे.
सूत्रों के मुताबिक,'शाहिद के करीबी दोस्तों को जुलाई के महीने में अपनी डेट्स फ्री रखने का मैसेज दिया गया है और इस शादी में पिता पंकज कपूर, मां नीलिमा अजीम, भाई ईशान और सुप्रिया पाठक भी शामिल होंगे.'