अभिनेता आदित्य राय कपूर ने रविवार को इंटरनेशनल रोज डे के अवसर अपनी 'फितूर' की सह-कलाकार कटरीना कैफ को गुलाब के फूलों से भरा एक ट्रक तोहफे में दिया.
बयान के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय रोज डे वेलेंटाइन डे के ठीक एक सप्ताह पहले देश भर में मनाया जाता है. वहीं आदित्य ने कटरीना को स्पेशल महसूस कराने के लिए उन्होंने यह जश्न मनाया.
आदित्य को कुछ दिन पहले ये विचार आया और उन्होंने जयपुर शहर के जय महल में इसकी व्यवस्था की, जहां दोनों आगामी फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे थे.
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'फितूर' शुक्रवार को रिलीज होगी, इस फिल्म में तब्बू भी हैं.