scorecardresearch
 

देखें क्या हुआ जब शाहरुख मिले देश के पहले ट्रांसजेंडर बैंड से

अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के थिएट्रिकल ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख अपने ग्रीनरूम में लॉन्च की तैयारी में जुटे थे कि तभी अचानक पहले ट्रांसजेंडर बैंड 6 पैक के मेंबर्स ने ग्रीन रूम में एंट्री की और फिर...

Advertisement
X

Advertisement

शाहरुख खान का अपने फैन्स के लिए प्यार और उनके फैन्स का इस सुपरस्टार के लिए बेइंतहा प्यार की मिसाल एक बार फिर साबित की है देश के पहले ट्रांसजेंडर बैंड '6 पैक' ने.

दरअसल जब शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के थिएट्रिकल लॉन्च के मौके पर ग्रीनरूम में मौजूद थे तभी 6 पैक बैंड के सदस्य ने शाहरुख के ग्रीनरूम के बाहर गेटक्रैशिंग की. 6 पैक बैंड ने कहा कि वह शाहरुख को उनकी फिल्फ 'फैन' के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं. उन्होंने शाहरुख से मिलने का आग्रह किया. 'यशराज फिल्म्स' के यूथ बिंग Y-Films द्वारा लॉन्च किए गए इस बैंड के मेंबर्स को आखिरकार शाहरुख से मिलने का मौका मिल ही गया.

'6 पैक बैंड' ने शाहरुख को उनकी फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी. शाहरुख ने भी अपने इन फैन्स को  दिल से गले लगाकर उनका दिल जीत लिया. इसके बाद '6 पैक' बैंड ने शाहरुख के लिए उनकी फिल्म का 'जबरा फैन' सॉन्ग भी गया. शाहरुख को उनका यह अंदाज इतना भाया कि उन्होंने इस गाने पर अपने इन फैन्स को थिरकने के लिए कहा. Y-Films ने शाहरुख संग 6 पैक बैंड की इस खास मुलाकात का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement