बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार 10 दिसंबर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को साल 2002 से चले आ रहे 'हिट एंड रन' मामले के सभी आरोपों से बरी कर दिया.
इससे पहले सेशन कोर्ट द्वारा उन्हें 5 साल के कारागार की सजा भी सुनाई थी, लेकिन अंत में 'हिट एंड रन' मामले का ग्रहण आखिरकार उनकी जिंदगी से हट गया है. गुरुवार के दिन कोर्ट में क्या होगा या उनकी जिंदगी क्या मोड़ लेगी, इस सब से बेखबर और बेफिक्र सलमान खान बुधवार शाम मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करते देखे गए.
जी हां, ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सलमान एक बॉडीगार्ड के साथ साइकिलिंग कर रहे हैं.
सलमान खान पर आरोप था कि ड्रंक ड्राइविंग के चलते उन्होंने 2002 में फुटपाथ पर सो रहे एक आदमी को अपनी कार
के नीचे कुचल दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे.
सलमान और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. जब अदालत ने उन्हें सारे आरोपों से बरी कर दिया तो वो भावुक
हो गए लेकिन इस बार कोर्ट से वो एक स्वतंत्र इंसान के तौर पर बाहर आए.
सलमान के साथ शेख (कार के नीचे कुचले गए नूरुल्लाह खान का बेटा) भी कोर्ट में भावुक हो गया. शेख ने कहा, 'मैं सलमान को माफ करता हूं लेकिन अब मुझे नहीं पता कि मेरे पिता को किसने मारा. 13 साल बाद भी यह सवाल बरकरार है.'
फिल्मों की बात कि जाए तो सलमान खान फिलहाल अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें सलमान एक 40 साल के हरियाणवी रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म ईद 2016 पर रिलीज होगी.