scorecardresearch
 

करीना की वजह से 'उड़ता पंजाब' छोड़ने पर आयुष्मान ने दी सफाई

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना इन अफवाहों से परेशान हैं कि अभिनेत्री करीना कपूर की वजह से वह 'उड़ता पंजाब' से बाहर हो गए. आयुष्मान ने सफाई दी है कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ दी, क्योंकि वह बेहद व्यस्त हैं और उनके पास डेट्स नहीं थीं.

Advertisement
X
Ayushmann
Ayushmann

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना इन अफवाहों से परेशान हैं कि अभिनेत्री करीना कपूर की वजह से वह 'उड़ता पंजाब' से बाहर हो गए. आयुष्मान ने सफाई दी है कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ दी, क्योंकि वह बेहद व्यस्त हैं और उनके पास डेट्स नहीं थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने 'उड़ता पंजाब' इसलिए नहीं की क्योंकि हमारी डेट्स मिल नहीं रही थीं. मैंने पहले ही '1911' और 'हमारा बजाज' के लिए डेट्स दे रखी थीं और इन फिल्मों की डेट्स 'उड़ता पंजाब' की तारीखें उनसे टकरा रही थीं.'

'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आयुष्मान ने कहा, 'एक साथ सभी फिल्मों में काम करना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था, सिर्फ इसी वजह से मैंने वह फिल्म नहीं की. इसके अलावा मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि मल्टीस्टारर फिल्में करने से मुझे परहेज नहीं है.'

निर्देशक अभिषेक चौबे की 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि आयुष्मान इन दिनों फिल्मों के अलावा अपनी पत्नी ताहिरा के साथ किताब लिखने में भी व्यस्त हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement