सुजॉय की अगली फिल्म उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड होगी, जिसमें सैफ अली खान और कंगना रनोट हैं. विद्युत ने एक बयान में कहा, 'मैं इस तरह की फिल्मों में खुद को फिट नहीं पाता. मैं सुजॉय से कई बार मिला हूं, लेकिन मैंने उनके साथ फिल्म के बारे में किसी तरह का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है. फिल्म की कहानी रोचक लग रही है, लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. सुजॉय एक महान निर्देशक हैं. मैं भविष्य में उनके साथ काम करना चाहूंगा.'
विद्युत की दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक निर्देशक तिग्मांशू धूलिया की फिल्म 'यारा' है. इसमें विद्युत के साथ श्रुति हसन लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. दूसरी फिल्म 'कमांडो 2' है, जिसे विपुल शाह द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा. विद्युत को उम्मीद है कि 'कमांडो' का सीक्वल इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने में सफल होगा.
इनपुट: IANS