बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 'हीरो' के पहले दिन के सफल प्रदर्शन के लिए फैन्स को धन्यवाद दिया है. इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली की इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन में 13.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने
ट्वीट कर फिल्म 'हीरो' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी, 'शुक्रवार को 'हीरो' ने कमाए 6.85 करोड़ रुपये. नए कलाकारों के लिए अच्छी शुरुआत.
एक सफल सप्ताह के लिए शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई की आशा.'
#Hero Fri ₹ 6.85 cr. India biz... Very good for a film starring
newcomers... Biz will need to grow on Sat and Sun for a strong wknd total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2015
तरण आदर्श ने ट्वीट कर शनिवार की औसत कमाई की भी
जानकारी दी.
#Hero biz doesn't witness growth on Sat. However, Sun should witness an escalation in biz. Fri 6.85 cr, Sat
6.62 cr. Total: ₹ 13.47 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 13, 2015
सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने विदशों में
भी गुरुवार और शुक्रवार को करीब 2.32 करोड़ रुपये की कलेक्शन बंटोरी है.
#Hero - Overseas - Thu+Fri: $ 350,000 [₹ 2.32 cr]. Very good!
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12,
2015