एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कहना है कि बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस की फीस में भेदभाव चिंता का विषय है लेकिन इस बहस को लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहिए.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दीपिका, इमरान और वरुण ने की शिरकत
28 साल की इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस, रेस टू, ये जवानी है दीवानी और फाइंडिंग फैनी जैसी हिट फिल्में दी हैं दीपिका का कहना है कि एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में फीस के भेदभाव को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर आप हमारी फीस की तुलना मेल एक्टर्स से करें तो हां यह बहुत कम है. और अगर आप इस चीज की तुलना करेंगे कि पहले फीमेल एक्ट्रेस को कितनी फीस मिलती थी और पिछले एक दो सालों में क्या मिल रहा है तो मैं कह सकती हूं कि काफी बदलाव आया है. और इसके लिए हमारी उम्मीद और प्रयास जारी है. लेकिन यह लड़ाई नहीं है.
दुनिया की सबसे सेक्सी महिला है दीपिका पादुकोणदीपिका की कई फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितना कमाएगी, इस चीज को ध्यान में रखकर मैं फिल्में साईन नहीं करता.