scorecardresearch
 

‘हेरोइन’ होगी करीना की सर्वश्रेष्ठ फिल्म: भंडारकर

फिल्म ‘फैशन’ के जरिये प्रियंका चोपड़ा को और ‘कॉरपोरेट’ बनाकर बिपाशा बसु को कामयाबी का फलक छूने का मौका देने वाले मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अब करीना कपूर की किस्मत बदलने की बात कहते हुए दावा किया है कि उनकी अगली फिल्म ‘हेरोइन’ इस अभिनेत्री की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी.

Advertisement
X

फिल्म ‘फैशन’ के जरिये प्रियंका चोपड़ा को और ‘कॉरपोरेट’ बनाकर बिपाशा बसु को कामयाबी का फलक छूने का मौका देने वाले मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अब करीना कपूर की किस्मत बदलने की बात कहते हुए दावा किया है कि उनकी अगली फिल्म ‘हेरोइन’ इस अभिनेत्री की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी.

Advertisement

भंडारकर ने साक्षात्कार में कहा ‘‘करीना मेरे साथ अर्से से काम करना चाहती थीं, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका. वह मुझ पर बहुत भरोसा करती हैं.’’ ‘हेरोइन’ की शूटिंग पिछले साल दिसम्बर में शुरू हुई थी. भंडारकर द्वारा करीना को हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर, मर्लिन मुनरो और इवा गार्डनर का लुक देने की योजना सम्बन्धी खबरों से यह फिल्म पहले ही चर्चा में आ चुकी है.{mospagebreak}भंडारकर ने कहा ‘‘यह फिल्म करीना की अब तक की सबसे बेहतरीन अदाकारी की गवाह होगी. मैं यह बात दावे के साथ कह सकता हूं. वह प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और इस फिल्म में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी.’’

अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर के साथ ‘जब वी मेट’ की कामयाबी से संभली करीना ने उसके बाद ‘टशन’ और ‘रोडसाइड रोमियो’ के रूप में फ्लॉप फिल्में दीं. बाद में ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ और ‘कुरबान’ ने उनके कॅरियर की डगमगाती नैया को सहारा दिया. आलोचकों ने ‘कुरबान’ में करीना के अभिनय की तारीफ की थी.

Advertisement
Advertisement