हीरोपंती का सॉन्ग व्हिसल बजा रिलीज
हीरोपंती फिल्म का पहला सांग व्हिसल बजा रिलीज हो गया है. मजेदार यह कि इसमें हीरो फिल्म की बांसुरी को भी इसमें मॉडर्न में अंदाज में पेश किया गया है. इस गीत को देश के बांसुरी वालों को समर्पित किया गया है.
X
- नई दिल्ली,
- 13 अप्रैल 2014,
- (अपडेटेड 13 अप्रैल 2014, 2:49 PM IST)
हीरोपंती फिल्म का पहला सॉन्ग व्हिसल बजा रिलीज हो गया है. मजेदार यह कि इसमें हीरो फिल्म की बांसुरी को भी इसमें मॉडर्न में अंदाज में पेश किया गया है. इस गीत को देश के बांसुरी वालों को समर्पित किया गया है.
बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने जा रहे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन ने अपने डांस के बेहतरीन जलवे दिखाए हैं. गाने की कंपोजीशन मैंज म्यूजिक ने तैयार की है और लिरिक्स रफ्तार ने लिखी है. गाने को मैंज और निंदी कौर ने गाया है.
हीरोपंती रोमांटिक-ऐक्शन फिल्म है. जिसमें दो प्रेमी अपने प्यार की खातिर पूरे समाज से लड़ जाते हैं. फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है.