हीरोपंती का पहला गाना व्हिसल बजा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अब फिल्म का नया गाना आ रात भर रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान कहते हैं, 'इस गाने को बिना किसी कोरियोग्राफी के शूट किया है. यह गाना पूरी तरह से फिल्म के कैरेक्टर्स बबलू और डिंपी से जुड़ा हुआ है.'
इस गाने को दिल्ली की एक पार्टी में सेट किया गया है और इसमें टाइगर और कृति की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इसे श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने गाया है और साजिद-वाजिद ने म्यूजिक लिखा है. गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं. यह लव स्टोरी 23 मई को रिलीज हो रही है.