scorecardresearch
 

हीरोपंती का नया गाना आ रात भर रिलीज

हीरोपंती का पहला गाना व्हिसल बजा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अब फिल्म का नया गाना आ रात भर रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म हीरोपंती का एक सीन
फिल्‍म हीरोपंती का एक सीन

हीरोपंती का पहला गाना व्हिसल बजा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अब फिल्म का नया गाना आ रात भर रिलीज हो गया है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति शैनन नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान कहते हैं, 'इस गाने को बिना किसी कोरियोग्राफी के शूट किया है. यह गाना पूरी तरह से फिल्म के कैरेक्टर्स बबलू और डिंपी से जुड़ा हुआ है.'

Advertisement

इस गाने को दिल्ली की एक पार्टी में सेट किया गया है और इसमें टाइगर और कृति की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इसे श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने गाया है और साजिद-वाजिद ने म्यूजिक लिखा है. गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं. यह लव स्टोरी 23 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement