scorecardresearch
 

साल की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हिचकी', 100 करोड़ के नजदीक RAID

बॉक्स ऑफिस के लिए पिछला हफ्ता काफी बेहतर रहा. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ने जहां पहले हफ्ते शानदार कमाई की और अपनी लागत से ज्यादा कमा लिए. वहीं अजय देवगन की रेड ने दूसरे हफ्ते में भी बढ़िया कलेक्शन निकाला. फ़िल्में दूसरे हफ्ते धीरे-धीरे 100 करोड़ के नजदीक पहुंच रही है.

Advertisement
X
बॉक्सऑफिस कलेक्शन
बॉक्सऑफिस कलेक्शन

Advertisement

बॉक्स ऑफिस के लिए पिछला हफ्ता काफी बेहतर रहा. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ने जहां पहले हफ्ते शानदार कमाई की और अपनी लागत से ज्यादा कमा लिए. वहीं अजय देवगन की रेड ने दूसरे हफ्ते में भी बढ़िया कलेक्शन निकाला. फ़िल्में दूसरे हफ्ते धीरे-धीरे 100 करोड़ के नजदीक पहुंच रही है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि गुरुवार तक करीब 20 करोड़ में बनी रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने भारतीय बाजार में 26.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़, शनिवार को 5.35 करोड़, रविवार को 6.70 करोड़, सोमवार को 2.40 करोड़, मंगलवार को 2.35 करोड़, बुधवार को 2.60 करोड़ और गुरुवार को 3.40करोड़ का कलेक्शन किया.

#Hichki has found acceptance... Closes Week 1 on a HEARTENING NOTE... Fifth highest *Week 1* of 2018 [so far]... Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr, Sun 6.70 cr, Mon 2.40 cr, Tue 2.35 cr, Wed 2.60 cr, Thu 3.40 cr. Total: ₹ 26.10 cr [961 screens]. India biz.

Advertisement

तरण आदर्श के मुताबिक हिचकी पहले हफ्ते की कमाई के आधार पर 2018 की पांचवीं सबसे सफल फिल्म बन चुकी है.

अजय देवगन की रेड ने वसूली लागत, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में भारी मुनाफा

साल की दूसरी बड़ी हिट बनने की ओर रेड

उधर, अजय देवगन की फिल्म 'रेड' कमाई के मामले में साल की दूसरी बड़ी फिल्म बनने की ओर है. रेड से आगे पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी है. बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत को पछाड़ना तो मुश्किल है लेकिन दूसरे हफ्ते में जिस तरह से रेड को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, उम्मीद है कि ये सोनू के टीटू की स्वीटी को पछाड़ दे.

Box Office: अजय की 'रेड' के गिरावट, दूसरे वीकेंड से उम्मीद

फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 27.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई ने 90.11 करोड़ रुपये हो चुका है.  पहले हफ्ते फिल्म ने 63.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

Advertisement
Advertisement