scorecardresearch
 

हाईवे के लिए मिल रही तारीफों से उत्साहित आलिया बोली- अभी लंबा सफर तय करना है'

सुरम्य स्थानों पर शूट की गई फिल्म 'हाईवे' में आलिया के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है. आलिया का कहना है कि उन्हें वीरा के रूप में लोगों को प्रभावित करने की उम्मीद थी लेकिन इम्तियाज निर्देशित इस फिल्म ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा प्रशंसा दिलाई. वेलेंटाइन डे पर प्रदर्शित हुई 'हाईवे' ने पहले चार दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

सुरम्य स्थानों पर शूट की गई फिल्म 'हाईवे' में आलिया के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है. आलिया का कहना है कि उन्हें वीरा के रूप में लोगों को प्रभावित करने की उम्मीद थी लेकिन इम्तियाज निर्देशित इस फिल्म ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा प्रशंसा दिलाई. वेलेंटाइन डे पर प्रदर्शित हुई 'हाईवे' ने पहले चार दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

Advertisement

आलिया से बातचीत के कुछ अंश :

'हाईवे' के लिए जावेद अख्तर जैसे व्यक्ति ने आपके प्रदर्शन की तुलना 'मदर इंडिया' में नरगिस और 'अर्थ' में शबाना आजमी से की है.
मैं बहुत खुश हूं. मैंने 'हाईवे' में वास्तव में बहुत मेहनत की थ. यह कहना झूठ होगा कि मुझे उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह मेरी उम्मीदों से परे है. 'हाईवे' मेरे लिए साधारण अनुभव नहीं है.

अपनी दूसरी ही फिल्म से आपने वह सफलता पाई है जो अन्य कलाकार 10 से 15 फिल्मों के बाद पाते हैं.
यह सुनने में अच्छा लगता है. लेकिन अभी मुझे लंबा रास्ता तय करना है. इम्तियाज ने मेरे किरदार के लिए बहुत काम किया है.

क्या आपने 'हाईवे' की समीक्षाएं पढ़ी हैं?
नहीं समीक्षाएं नहीं पढ़ी, लेकिन ट्विटर पर कमेंट और संदेश पढ़े हैं. मैं प्रशसा और आलोचना दोनों के लिए तैयार हूं. मैंने अभी शुरुआत की है. हर चीज सही होने की उम्मीद नहीं कर सकती.

Advertisement

फिल्म में आपने अपनी भावनाएं कहां पाईं?
मुझे नहीं पता था कि वे भावनाएं मेरे अंदर हैं. इसका श्रेय इम्तियाज अली को जाता है, उन्होंने मेरे अंदर छिपी भावनाओं को ढूंढने में मेरी मदद की. स्कूल के समय मेरे बहुत से दोस्त थे, लेकिन मैं अकेले समय बिताना पसंद करती थी. मैं हमेशा वह खालीपन महसूस करती हूं जो मेरे किरदार महसूस किया.

आप 'हाइवे' के साथ बढ़ी उम्मीदों को कैसे पूरा करेंगी ?
मैं हर बार उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी. मैं अपने निर्देशकों के नजरिए पर चलूंगी और किरदार के हर पल को अपना सौ फीसदी दूंगी.

अगर असफल हुई तो..?
कई बार मैं असफल भी होऊंगी. मैं उसके साथ भी ठीक हूं.

पहली फिल्म के बाद से अपने में क्या बदलाव महसूस करती हैं?
मुझे लगता है कि मैं हमेशा वही आलिया रहूंगी जिसने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से शुरुआत की थी. मैं हर अच्छी भूमिका करना चाहती हूं और शायद शीर्ष अभिनेत्री बनूं. अपना घर खरीदूंगी, लेकिन मेरे अंदर का इंसान हमेशा ऐसा ही रहेगा. मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि मैं सफलता पाने से बदल गई.

Advertisement
Advertisement