scorecardresearch
 

मैट्रिमोनिअल डेट पर लड़की ने लड़के से कहा, 'मुझे पादना बहुत पसंद है'

अगर आप कभी भी अरेंज्ड मैरिज डेट पर गए हैं या जाने वाले हैं तो इससे पहले यह वीडियो जरूर देख लीजिए. इंडियन सोसाइटी में अरेंज्ड मैरिज कॉन्सेप्ट और मैट्रिमोनिअल डेट का ट्रेंड बढ़ता ही चला जा रहा है.

Advertisement
X

अगर आप कभी भी अरेंज्ड मैरिज डेट पर गए हैं या जाने वाले हैं तो इससे पहले यह वीडियो जरूर देख लीजिए. इंडियन सोसाइटी में अरेंज्ड मैरिज कॉन्सेप्ट और मैट्रिमोनिअल डेट का ट्रेंड बढ़ता ही चला जा रहा है. डेट पर ज्यादातर ऐसा होता है कि लड़का साथ आई लड़की को ज्ञान देता है कि उसे शादी के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. दिल्ली की सड़कों पर सफेद साड़ी में भूतनी

Advertisement

मैट्रिमोनिअल डेट पर एक वीडियो बनाया गया है, जो देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे. लेकिन यह वीडियो एक बहुत जरूरी मैसेज भी देता है. दिल्ली में एक लड़का लड़की मेट्रिमोनिअल डेट पर मिलते हैं. लड़की जींस शर्ट पहनकर आई होती है, तो लड़का उससे कहता है कि लड़कियों का शादी के बाद जींस, स्कर्ट पहनना अजीब लगता. मेरे पति ने मुझे प्रॉस्टीट्यूट बनाया, वीडियो वायरल

फिर बात आती है लड़की की नौकरी पर तो लड़का कहता है कि मैं बहुत कमाता हूं तुम्हें नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मम्मी और भाभी के साथ घर के कामों में हाथ बंटाना, और आराम से रहना. इतना सुनने के बाद लड़की कहती है, 'ज्यादा हॉबी नहीं है लेकिन एक हॉबी है जिसे तो मैं छोड़ ही नहीं सकती.' लड़की लड़के से कहती है कि उसे पादना बहुत पसंद है. इसके बाद वो जिस तरह उस लड़के को जमीन दिखाती है वो शानदार है.

Advertisement

देखिए पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement