scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद हिमांश की जिंदगी में आया नया प्यार?

हिमांश कोहली क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह अपने प्यार को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
X
हिमांश कोहली
हिमांश कोहली

Advertisement

एक्टर हिमांश कोहली क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह अपने प्यार को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक वक्त था जब मुझे मेरे परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से तोहफे मिला करते थे. मेरी जिंदगी में बहुत सारे सैंटा थे, खास तौर से मेरे पिता जिन्होंने कभी भी मेरी किसी भी फरमाइश को ना नहीं कहा."

"...लेकिन अब मेरे लिए वक्त आ गया है कि मैं किसी के लिए सैंटाक्लॉज बनूं और मुझे पसंद है उनका खयाल रखना जिन्हें मैं प्यार करता हूं. तो इस क्रिसमस पर मैं यही चाहता हूं कि मेरे चहेतों को तोहफा दूं और उनके लिए एक सैंटाक्लॉज बनूं." हिमांश ने कहा कि वह मानते हैं कि क्रिसमस पुरानी दोस्तियों को पुनर्जीवित करने का और अपने परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताने का मौका होता है.

Advertisement

मालूम हो कि हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों ने अपने प्यार का इजहार खुलकर किया है और कुछ महीने पहले वे अलग हो गए थे. दोनों का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था. नेहा कक्कड़ इस ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. हिमांश से जब उनके रिलेशनशिप को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने नेहा के भले की कामना की थी.

View this post on Instagram

SuperHit OhHumsafar 💑🎊 @kohlihimansh @nehakakkar #CelebrateMilions #Himanshkohli #NehaKakkar #Tonykakkar #like #song #love #Cutest #Melodious #Lyricsrange #manojmuntashir #amaze #TyusomuchViewers #Mustwatch #Direct #LinkInBio #kohlihimansh_zone #kohlihimansh_zone

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh_zone) on

View this post on Instagram

Such Hv Purest💎 Chemistry💑 @kohlihimansh @nehakakkar Guyzz #MustWatch #OhHumsafar👫 On YouTube Channel #starring #HimanshKohli #NehaKakkar #PureSouls #purelove #HitAlready #like #love #Amaze #perfectCapture #ToShowHugeChemistry #kohlihimansh_zone #kohlihimansh_zone #StayTuned🙏

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh_zone) on

नेहा के लिए कही ये बात

उन्होंने बताया था कि जो होना था वो हो गया वह उसे बदल नहीं सकते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि नेहा कक्कड़ के साथ आगे सब कुछ अच्छा हो. उन्होंने कहा, "बुरे वक्त में भी हम दोनों ने एक दूसरे की इज्जत करना कम नहीं किया. वो शानदार आर्टिस्ट हैं और बेहतरीन इंसान हैं. मेरी बस यही इच्छा है कि जिंदगी में वो जो भी चाहती हैं वो उन्हें मिले."

Advertisement
Advertisement