scorecardresearch
 

BB 13: कौन है पंजाब की ऐश्वर्या हिमांशी का बॉयफ्रेंड, दोस्त ने किया खुलासा

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सेलिब्रि‍टी हिमांशी खुराना इन दिनों बिग बॉस 13 के घर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इससे पहले पंजाबी सिंगर एमी विर्क के साथ भी हिमांशी का नाम जुड़ चुका है. इस अफवाह पर विराम लगाते हुए अब हिमांशी की दोस्त निधि ने उनके रियल बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

Advertisement

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सेलिब्रि‍टी हिमांशी खुराना इन दिनों बिग बॉस 13 के घर में चर्च‍ित सबजेक्ट बनी हुई हैं. कंटेस्टेंट असीम रियाज के साथ उनके रोमांटि‍क किस्से फैंस की जुबान पर चढ़े हैं. इससे पहले पंजाबी सिंगर एमी विर्क के साथ भी हिमांशी का नाम जुड़ चुका है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एमी ही हिमांशी के बॉयफ्रेंड हैं. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अब हिमांशी की दोस्त निधि ने हिमांशी के रियल बॉयफ्रेंड का खुलासा किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में निधि ने हिमांशी के रियल बॉयफ्रेंड के सरनेम और एमी के साथ हिमांशी के रिलेशन का खुलासा किया है. निधि ने बताया, 'एमी विर्क के साथ हिमांशी के रिलेशन को लेकर लोग कन्फ्यूज हैं. इसके पीछे दो वजह है. पहला ये कि हिमांशी के बॉयफ्रेंड और सिंगर एमी विर्क, दोनों के सरनेम विर्क हैं. दूसरा ये कि पिछले दिनों एक मैगेजीन शूट के लिए हिमांशी और एम्मी जब साथ नजर आए तो फैंस को लगा कि ये फोटो उनकी इंगेजमेंट की है. इस वजह से लोगों को एम्मी और हिमांशी के रिलेशन को लेकर मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई है.'

Advertisement

'दोनों ने कुछ गानों में साथ काम किया है और तीन हिट्स भी दिए हैं. वे दोनों बस एक प्रोफेशनल रिलेशन शेयर करते हैं. इसके अलावा, हिमांशी हमेशा अपने बॉयफ्रेंड का नाम उसके निकनेम से पुकारा करती हैं इसलिए भी लोगों ने एम्मी को ही उनका बॉयफ्रेंड समझ लिया.'

View this post on Instagram

🐜🐜

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

ऑफिश‍ियली इंगेज्ड नहीं हैं हिमांशी खुराना

निधि ने कहा, 'बॉयफ्रेंड का नाम लेना या नहीं लेना ये हिमांशी की पर्सनल च्वॉइस है और मैं इसकी इज्जत करती हूं. यह भी क्लीयर कर दूं कि हिमांशी ऑफिशियली इंगेजड नहीं हैं लेकिन वह एक कमिटेड रिलेशनशिप में हैं. जो अंगूठी वह पहनती हैं वह उसके बॉयफ्रेंड ने उसे गिफ्ट किया है. दोनों पिछले 9 साल से रिलेशन में हैं और इसलिए शायद हिमांशी अपने रिलेशन के लिए 'इंगेजड' शब्द का इस्तेमाल करती हैं.'

खैर, निधि ने हिमांशी के लव लाइफ पर कई बातों से पर्दा उठा दिया है. अब भले ही लोग एमी विर्क के साथ हिमांशी का नाम ना जोड़ें लेकिन बिग बॉस के घर में असीम के साथ लोग हिमांशी का लव-दोस्ती एंगल देखना जरूर पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement