एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं तमाशा. इस गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर- तलाक और तलाक के बाद का दर्द सबकुछ बहुत खूबसूरती से बयां किया गया है. गाने में हिमांशी संग एक्टर रॉनी सिंह नजर आ रहे हैं.
गाने में हिमांशी और रॉनी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को Marshall Sehgal ने गाया है. Marshall ने ही इसके लिरिक्स लिखे हैं और उन्होंने ही गाने को कंपोज किया है. फैंस इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं
यहां देखें हिमांशी खुराना का सॉन्ग...
मालूम हो कि इससे पहले हिमांशी खुराना, आसिम रियाज संग गाने में नजर आई थीं. दोनों के बीच कल्ला सोहना नई में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी.
टीवी की दुनिया में भी छाया रहा बासु चटर्जी का नाम, रजनी-ब्योमकेश बख्शी हैं यादगार
कहने को हमसफर सीजन 3, बॉलीवुड एक्टर की पत्नी के अफेयर से जुड़ी होगी कहानी!
बिग बॉस से हिमांशी को मिली पॉपुलैरिटी
बता दें कि आसिम और हिमांशी का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा था. दोनों की खूबसूरत रिलेशनशिप शो के बाद भी जारी रही. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों को अक्सर साथ मे देखा गया था. बिग बॉस में शिरकत करने के बाद हिमांशी से खासा लोकप्रिय हो गई हैं. आसिम रियाज संग उनकी ट्यूनिंग सुर्खियां बटोरती हैं. शो में हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रही, लेकिन जितनी भी शानदार थी.