डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने एक बार फिर तीर निशाने पर मारा है. दोनों ने 'प्रेम रतन धन पायो' के गीत बेहतरीन ढंग से शूट किए थे. जिनके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली. अब उनके इस हुनर का फायदा मिलता नजर आ रहा है. यही वजह है कि इस जोड़ी की अगली फिल्म 'सनम तेरी कसम' के लिए हिमेश रेशमिया उनके साथ आ गए हैं.
ऐसा बहुत ही कम होता है कि हिमेश रेशमिया उन फिल्मों में म्यूजिक दें जिनमें नई जोड़ी होती है लेकिन उन्होंने राधिका और विनय के लिए इस नियम को तोड़ दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए हिमेश बताते हैं, 'मैं उनके विजुअल्स का दीवाना हूं. राधिका और विनय के काम में मेरा पूरा भरोसा है. मैं जानता हूं कि वही दोनों ही मेरे संगीत और गानों के साथ पूरा न्याय कर सकते हैं. उन्होंने जब मुझे 'सनम तेरी कसम' का कॉन्सेप्ट बताया तो मैं एकदम से तैयार हो गया.' यह फिल्म 5 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन लीड रोल में हैं.