हिमेश रेशमिया अपने बेहतरीन संगीत के साथ ही एक्टिंग और फिल्मों के जरिए नए प्रयोग करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 2007 में आप का सुरूर नाम से सुपरहिट फिल्म दी थी.
फिल्म का संगीत भी काफी हिट रहा था. अब इसके दूसरे भाग 'तेरा सुरूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में हिमेश रेशमिया एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनके साथ नसीरूद्दीन शाह, कबीर बेदी और शेखर कपूर जैसे दिग्गज भी दिख रहे हैं. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में फराह करीमी हैं. फिल्म को शॉन अरान्हा ने डायरेक्ट किया है.
इस बार हिमेश ना सिर्फ सिक्स पैक ऐब्स बना कर आ रहे हैं बल्कि शानदार एक्शन भी कर रहे हैं. यही नहीं फराह करीमी देखने में कुछ-कुछ कटरीना कैफ जैसी दिखती हैं तो फिल्म में फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे जैसा एक सेक्स सीन भी दिखता है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है.
देखें हिमेश रेशमिया की फिल्म 'तेरा सुरूर' का ट्रेलर: