लोकसभा में नरेंद्र मोदी की आतिशी जीत के बाद सिनेमा की दुनिया में भी 'अच्छे दिन' आ गए हैं. किसी और के लिए नहीं तो कम से कम हिमेश रेशमिया के लिए तो 'अच्छे दिन' वाकई आ गए हैं. उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' ने देश भर में पहले तीन दिनों में करीब 11 करोड़ रुपये से अधिक का करोबार किया है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि द एक्सपोज ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 10.97 करोड़ का कारोबार किया है.
#TheXpose Fri 2.97 cr, Sat 3.43 cr, Sun 4.57 cr. Total: ₹ 10.97 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2014
डायरेक्टर अनंत महादेवन की इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा इरफान, सोनाली राउत, जोया अफरोज और मशहूर रैपर हनी सिंह भी हैं. इस फिल्म के साथ हनी सिंह एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू कर रहे हैं, वहीं हिमेश भी एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं. यह फिल्म पिछले शुक्रवार 16 मई को भारत में 800 पर्दों पर रिलीज हुई है.
और इधर नहीं के बराबर हुई कमाई
दूसरी ओर, बांग्लादेश के जन्म पर आधारित फिल्म 'चिल्ड्रेन ऑफ वॉर' भी इसी हफ्ते रिलीज हुई, लेकिन फिल्म को सुस्त शुरुआत मिली है. मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी के मुताबिक, फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई नहीं के बराबर रही है. थडानी कहते हैं, 'फिल्म का विषय काफी गंभीर है इस वजह से इसे सीमित दर्शक ही मिल रहे हैं.' शुक्रवार को रिलीज सस्पेंस थ्रिलर 'एम3-मिडसमर मिडनाइट मुंबई' की कमाई भी नहीं के बराबर रही.