एक वीडियो वायरल हो जाने के बाद रातो-रात सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनीं सिंगर रानू मंडल का नया वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस नए वीडियो में रानू, उदित नारायण के सुर से सुर मिलाती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह हिमेश रेशमिया उन्हें गाइड कर रहे हैं. ये दरअसल हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का नया गाना है जिसमें उदित नारायण, हिमेश रेशमिया और रानू मंडल समेत कई सिंगर्स की आवाज होगी. गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो खुद हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो के साथ हिमेश ने लिखा, "मेरी रचनात्मक सहजवृत्ति ने मुझसे कहा कि मेरी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के क्लासिक रोमांटिक गाने कह रही हैं नजदीकियां के लिए मुझे इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड, यूनिक और अनूठे कलाकारों को एक साथ लाना होगा. इनमें उदित नारायण, रानू मंडल, पायल देव और हिमेश की जादुई आवाजें शामिल की गई हैं. याद हो कि रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के लिए गाने का मौका दिया था और पहली बार जब उन्होंने रिकॉर्डिंग के वक्त का वीडियो शेयर किया तो ये वायरल हो गया.
इंडिया टुडे के यूथ इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में हिमेश ने रानू के बारे में बात करते हुए कहा, 'कितनी भी मेहनत करें कहीं ना कहीं अपने कर्मों की वजह से आपकी किस्मत लिखी गई है. आपका हार्ड वर्क जरूरी है. कितना भी कोई अचीवर हो, कहीं ना कहीं लोगों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता और ऐसे में उन्हें मौका देना जरूरी है. तेरी मेरी कहानी एक अच्छा गाना है जो रानू जी की आवाज की फ्रेशनेस के साथ आता है.'
View this post on Instagram
हिमेश ने आगे कहा, 'वो मेरे रियलिटी शो में आईं. मुझे उनकी आवाज में फ्रेशनेस लगी. वे ट्रेन्ड सिंगर नहीं थीं, जब उन्होंने वो गाना गाया और बहुत अच्छा गाया. एक प्यार का नगमा जब उन्होंने गाया तो बहुत अच्छा गाया और वो कहीं ना कहीं उसमें ट्रेन्ड थी. एक प्यार का नगमा है गाने की वजह से ही उन्हें तेरी मेरी कहानी गाना मिला.' जब वो मेरे रिएलिटी शो में आईं तो मुझे लगा कि वो मेरी फिल्म में गाने के लिए परफेक्ट हैं. मैं तेरी मेरी कहानी के लिए एक फीमेल वॉइस ढूंढ रहा था, स्क्रीन पर छा जाए जैसे लता जी के साथ उस जमाने में होता था.