बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की लाइफ जर्नी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में बतौर कंपोजर काम करते रहे हिमेश जब पहली बार माइक हाथ में उठा कर स्क्रीन पर दिखे तो पब्लिक उनके अंदाज की दीवानी हो गई. इसके बाद हिमेश ने एक के बाद एक कई गाने गाए और सारे सुपरहिट हुए.
एक दौर वो भी आया जब हिमेश रेशमिया के गानों के बिना शायद ही कोई फिल्म रिलीज होती थी. तकरीबन हर फिल्म में हिमेश का गाना डाला जाता था और माना जाता था कि इससे फिल्म का प्रमोशन काफी बढ़ जाएगा. हालांकि आज हिमेश के उतने ज्यादा गाने नहीं आते हैं. उनके बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं हिमेश की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
View this post on Instagram
AdvertisementMissing the cinemas , full on filmigiri on wedding anniversary , love you
23 जुलाई 1973 को हिमेश गुजराती म्यूजिक कंपोजर विपिन रेशमिया के घर जन्मे थे. म्यूजिक और उससे जुड़ी बातें शुरू से ही हिमेश के इर्द गिर्द रहीं. मुंबई के हिल ग्रैंज स्कूल में पढ़ने वाले हिमेश 11 साल के थे जब उनके भाई का निधन हो गया. स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही हिमेश टीवी प्रोडक्शन के काम में लग गए थे.
लॉकडाउन में गाड़ी से घूम रहे रजनीकांत? मामले की जांच करेगा चेन्नई कॉर्पोरेशन
म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रुपबाजी का बोलबाला, बोले उड़ता पंजाब सिंगर शाहिद
दूरदर्शन के लिए किया था शोज का प्रोडक्शन
उनके फैन्स को भी ये बात शायद ही पता हो कि HR एंटरप्राइजेस कहलाने वाले उनके प्रोडक्शन हाउस ने दूरदर्शन अहमदाबाद और जी टीवी के लिए शो बनाने से शुरुआत की थी. जी टीवी पर उनके कई शो जैसे अंदाज, अमर प्रेम, दम दमा दम, और आशिकी आते रहे. इन्हीं दिनों उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई. वही सलमान खान जिन्होंने हिमेश को पहला ब्रेक दिया था, हिमेश खुद कहते हैं कि वो सैकड़ों गाने लिखकर बैठे हुए थे इस इंतजार में कि किस दिन उन्हें वो बड़ा मौका मिलेगा.