सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया ने जब सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जहां हिमेश के फैन्स ने उन्हें गॉडफादर का तमगा दे दिया वहीं रानू मंडल की आवाज पसंद करने वालों के लिए भी ये एक इमोशनल मोमेंट था.
रानू, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए अब तक कुल 2 गाने गा चुकी हैं और अब वह हिमेश के एक आइकॉनिक सॉन्ग के रीमेक को गाने जा रही हैं.
हिमेश रेशमिया ने सोमवार रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रानू मंडल 12 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 36 चाइना टाउन का गाना 'आ आ आशिकी में तेरी' गाती नजर आ रही हैं. इस गाने की धुन में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन रानू की आवाज में गाना अच्छा लग रहा है.
रानू इससे पहले हिमेश के साथ 'तेरी मेरी कहानी' और 'आदत' में अपनी आवाज दे चुकी हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रानू का नया गाना शेयर कर हिमेश ने लिखा, "गाने की प्रोडक्शन जारी है, ये सिर्फ एक स्क्रैच है. दुनियाभर के लोगों आपका शुक्रिया रानू जी के चेहरे पर ये विशुद्ध मुस्कुराहट लाने के लिए. उनका आत्मविश्वास और उनकी विविधता हर गाने के साथ बढ़ती जा रही है. ये आशिकी में तेरी गाने का रीक्रिएशन है."
View this post on Instagram
Advertisement
हिमेश का ये नया वीडियो कुछ ही घंटे में करीब ढाई लाख बार देखा जा चुका है.
साल 2006 में आई फिल्म 36 चाइना टाउन का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. करीना कपूर, शाहिद कपूर, उपेन पटेल, अक्षय खन्ना और परेश रावल जैसे सितारों से सजी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.