हिमेश रेशमिया ने जब से सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को लॉन्च किया है तब से वह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. म्यूजिकल रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर को जज कर रहे हिमेश लाइमलाइट में तो पहले भी रहे हैं, लेकिन रानू ने उनकी पब्लिसिटी को जो बूस्ट दिया है उससे उनपर तमाम किस्म के आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं.
एक दौर था जब जिम से लेकर क्लब्स तक सिर्फ हिमेश रेशमिया के गाने बजा करते थे. शायद ही कोई ऐसी फिल्म रिलीज होती थी जिसमें हिमेश रेशमिया का गाना नहीं होता था. बाकी के सिंगर्स ने हिमेश को अपने लिए खतरा समझना शुरू कर दिया था.
अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलकर हिमेश के खिलाफ आवाज उठाई, वहीं मीका सिंह ने कहा कि हिमेश ने मेरी टोपी (स्टाइल) चुरा ली है.
View this post on Instagram
सिंगर्स ने किया हिमेश का विरोध:
हिमेश पर नाक से गाना गाने और बिना सुर ताल के गाने जैसे आरोप लगे. हिमेश ने ऐसी हालत कर दी थी कि बाकी सिंगर्स को चांस ही नहीं मिल रहा था. तमाम विशेषज्ञों ने उस वक्त सलाह दी थी कि हिमेश को गैप देने की जरूरत है. फिर ऐसा लगा कि जैसे बॉलीवुड सिंगर्स ने हिमेश के खिलाफ कैंपेन चला दिया हो और सभी ने एक सुर में हिमेश की निंदा करनी शुरू कर दी.
View this post on Instagram
Advertisement
सिंगर से एक्टर बने हिमेश:
धीरे-धीरे हिमेश के दिन लद गए और फिर उनके इक्का दुक्का गाने ही फिल्मों में आते थे. हालत और बुरी तब हो गई जब सिंगर से एक्टर बन चुके हिमेश ने ये ऐलान कर दिया कि अब से वह सिर्फ अपनी ही फिल्मों के लिए गाने गाया करेंगे. हिमेश ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है उनमें से कोई भी सुपरहिट नहीं हुई है. उनकी अपकमिंग फिल्म के हिट होने के भी कम ही आसार हैं.
View this post on Instagram
जब रानू मंडल से हुई मुलाकात:
इसी बीच हिमेश की मुलाकात सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल से हुई. हिमेश रियलिटी शो पर रानू से मिले और उनकी आवाज से इंप्रेस होकर उनसे उनकी फिल्म में गाना गाने के लिए रिक्वेस्ट की. हिमेश ने रानू के साथ गाने की रिकॉर्डिंग का पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया. रानू के साथ हिमेश को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली.इसके बाद हिमेश ने रानू के साथ गाना रिकॉर्ड करते हुए अपने कई वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. इससे जहां लोग रानू की आवाज को अप्रीशिएट कर रहे थे वहीं हिमेश रेशमिया को भी खूब पब्लिसिटी मिल रही थी. हिमेश का रानू के साथ जो पहला गाना रिलीज हुआ उसने फैन्स को ठगा सा महसूस कराया, क्योंकि ज्यादातर वक्त हिमेश ही गा रहे थे और रानू को बस कुछ ही लाइन्स दी गई थीं.
View this post on Instagram
हिमेश पर लग रहे ये आरोप:
हिमेश पर आरोप लगे कि वह रानू मंडल के सहारे खुद को पॉपुलर कर रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा भी कि हिमेश के गानों में अब वो बात नहीं रही है इसलिए वह दोबारा खुद को सुपरहिट बनाने के लिए रानू मंडल का सहारा ले रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग रानू मंडल की मदद के लिए हिमेश की तारीफ भी कर रहे हैं.
हिमेश की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है और फैन्स रानू-हिमेश के ड्यूएट सॉन्ग्स को पसंद कर रहे हैं.