अक्षय कुमार को एक बार फिर से हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज़ दी है. 'स्पेशल 26' में एक स्पेशल पंजाबी गाना डाला गया है. ये गाना खासतौर से अक्षय कुमार के कहने पर निर्देशक नीरज पांडे ने फिल्म में शामिल किया है.
'स्पेशल 26' की कहानी दिल्ली पर आधारित है. फिल्म का मुख्य किरदार जो अक्षय निभा रहे हैं, वो दिल्ली का रहने वाला है और पंजाबी है. अक्षय ने फिल्म में पंजाबी टच के लिए इस बात पर जोर डाला कि एक पंजाबी गीत फिल्म में होना ही चाहिए.
असल ज़िन्दगी में भी उन्हें पंजाबी गीतों से बहुत लगाव है. गाने के बोल हैं- हाय मैं मर जावां सोनिये. फिल्म के डायरेक्टर नीरज को इस बात के लिए मनाना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि वे यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ये विचार दमदार नहीं लग रहा था लेकिन जब यह गीत बन गया तो उन्हें यह कहीं से भी बेमतलब नहीं लगा.