बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एंट्री करते ही एक के बाद एक अपने कंपोज किए हुए गाने गाए और समां बांध दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बातें कीं. मॉड्रेटर मीनाक्षी खंडवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहली दफा सलमान खान के लिए गाने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान का किस्सा शेयर किया.
हिमेश ने बताया कि 14 साल की उम्र में सलमान खान की फिल्म के लिए उन्होंने साइन कर लिया था. फिल्म 'युवा' बनने वाली थी. मैं उस उम्र में गाने गाना पसंद करता था. सलमान खान ने वादा किया था कि वे मुझे भविष्य में काम देंगे और सलमान कमिटमेंट के बहुत पक्के हैं. मेरी शुरुआत की मेहनत काम आई. सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के कुछ धुनें उन्होंने मुझसे मांगी.
कैसे बनाया सलमान के लिए पहला गाना ?
उन्होंने मुझसे टाइटल ट्रैक कंपोज करने के लिए कहा. सभी जानते हैं कि ये गाना मुगले-आजम फिल्म का था और गानें को नौशाद साहब ने कंपोज किया था. मेरे लिए इस बोल पर नए धुन में गाना बनाना चैलेंजिंग था. क्योंकि सभी के जेहन में पुराना वाला गाना था. मेरे डैड ने मेरी मदद की. वे एक शानदार म्यूजिशियन थे, वे मेरे गुरू थे. उनकी मदद से और अपनी मेहनत के बलबूते मैंने नई धुन निकाली और इतिहास आप सबके सामने है.
कौन सा है हिमेश का फेवरेट गाना?
इसके बाद हिमेश से पूछा गया कि वो कौन सा पुराना गाना है जो उनके दिल के बेहद करीब है. हिमेश ने म्यूजीशियन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा कंपोज किया हुआ गाना दर्द-ए-दिल सुनाया. इस गाने के स्थाई के बोल हैं आशिक बनाया आपने. जोकि हिमेश रेशमिया के गानें आशिक बनाया आपने का टाइटल बना.