कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी कोमल रेशमिया से 22 साल पुराना रिश्ता तोड़ रहे हैं. हिमेश और सोनिया का अफेयर इस रिश्ते के खत्म होने का कारण बताया जा रहा है.
हिमेश रेशमिया की 22 साल की शादी टूटी, जानें क्या है वजह
अब इस मामले पर कोमल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'सोनिया इसकी जिम्मेदार नहीं हैं. वो फैमिली फ्रेंड की तरह हैं. उन्हें बीच में लाना सही नहीं है.' कोमल ने ये भी कहा कि हिमेश की फैमिली उनकी अपनी है और वो उन्हें बहुत प्यार करती हैं.
जब हिमेश से उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिश्ते में एक-दूसरे का आदर करना बहुत जरूरी होता है और इसीलिए हम अलग हो रहे हैं. हमारे परिवार वालों ने भी तलाक को स्वीकार कर लिया है.