scorecardresearch
 

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'GUNS N ROSES' का फर्स्ट लुक

सिंगर, एक्टर, राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'GUNS N ROSES' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.

Advertisement
X
Himesh reshamiya
Himesh reshamiya

सिंगर, एक्टर, राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'GUNS N ROSES' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.

Advertisement

इस फिल्म में हिमेश ए‍क गैंगस्टर का रोल अदा कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर रवि राय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में हिमेश मुंबई के रघु नाम के गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे जो अपने प्यार को बचाने के लिए आयरलैंड से लेकर ग्रीस तक के सफर के लिए निकल जाता है. फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म के लिए हिमेश ने और वजन कम किया है. इस बार हिमेश बॉडी पर टैटू के साथ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने जा रही है. हिमेश इससे पहले फिल्म 'द एक्सपोज' में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement