scorecardresearch
 

जारी है हिना खान और लव त्यागी की दोस्ती, सोशल मीडिया पर मिला सबूत

बिग बॉस सीजन 11 में फिनाले कंटेंस्टेंट रहीं एक्ट्रेस हिना खान और लव त्यागी की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता.

Advertisement
X
हिना खान औऱ लव त्यागी
हिना खान औऱ लव त्यागी

Advertisement

बिग बॉस सीजन 11 में फिनाले कंटेंस्टेंट रहीं एक्ट्रेस हिना खान और लव त्यागी की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता. शो पर दोनों की दोस्ती इतनी पक्की हो गई थी कि दोनों की नजदीकियों को लोगों ने प्यार का नाम देना शुरू कर दिया था. शो से बाहर आने के बाद भी हिना और लव की दोस्ती बनी रही और दोनों कई बार साथ में वीडियोज में भी नजर आए. लेकिन फिर बीच में दोनों की दोस्ती टूटने की खबरें आई.

दरअसल लव त्यागी ने हिना खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद फैन्स ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि लव त्यागी और हिना खान की दोस्ती में दरार आ गई है. लेकिन दोनों के बीच सब कुछ ठीक है इसका सबूत खुद हिना खान ने लोगों को सोशल मीडिया पर ही दे दिया. हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी की जरिए लव त्यागी को उनके जन्मदिन के शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "हैप्पी बर्थडे डियर लव. तुम्हारे नए म्यूजिक एल्बम के लिए शुभकामनाएं. तुम सूरज सा चमको. तुम्हें ढेर सारी सकारात्मकता." हिना ने बिग बॉस हाउस के अंदर की तस्वीर भी इस मैसेज के साथ शेयर की है. लव त्यागी ने अपने बर्थडे पर एक म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया था. इसी दौरान उन्होंने हिना खान और प्रियांक शर्मा के झगड़े पर भी बातचीत की.

View this post on Instagram

Oops I actually forgot to post them 🤣😬 here you go🙌 Outfit @salian_s @vblitzcommunications @fuelthestore Jewellery @curiocottagejewelry

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इसी इंटरव्यू के दौरान लव ने हिना के बारे में कहा, "उसने घर में मेरी बहुत मदद की थी. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वो कर्ज मैंने तभी उसी जगह पर उतार दिया था. ऐसा नहीं है कि मैं उसके सहारे यहां तक आया हूं. एक वक्त ऐसा था जब मैं गेम में उसके साथ था." बहरहाल हिना और लव की ये बातचीत कम से कम इतना तो जाहिर कर ही देती है कि दोनों की दोस्ती अभी भी कायम है.

Advertisement
Advertisement